उत्तर प्रदेश देश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

लॉकडाउन तोड़ा तो मिली अनोखी सजा, सड़क पर बिठाकर 100 बार लिखवाया- ‘घर में रहे सुरक्षित रहे’

महाराजगंज। कोरोना महामारी के चलते सरकार ने आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सब कुछ बंद रखने के लिए लॉकडाउन लगा रखा है। इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह सडकों पर घूमते नजर आते हैं। ऐसे में जनता को समझाने के लिए पुलिस कहीं उठक बैठक करवाती तो कहीं लाठियां चलती नजर आती है लेकिन महाराजगंज जिले में पुलिस ने ऐसे लापरवाह लोगों को सबक सिखाने का नया तरीका निकाला है।सोमवार देर शाम पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ कर सड़क किनारे बैठाकर कागज़ पर 100 बार लिखवा रही है ‘घर में रहे सुरक्षित रहे’।

क्या है मामला?

लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए महाराजगंज जिले के फरेंदा सीओ सुनील दुबे कोल्हई कसबे के लोटन तिराहे पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि कई लोग बेवजह सडकों पर घूम रहे हैं। कुछ लोगों से उन्होंने इसका कारण भी पूछा कि किस वजह से वह बाहर निकले हैं लेकिन कई लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद फरेंदा सीओ ने उन्हें सबक सिखाने का नया तरीका निकाला।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *