उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए उमड़ रही भीड़

वाराणसी। देश में जहां एक तरफ कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, तो वहीं देश में टीकाकरण का कार्य भी बेहद ही वृहद् स्तर पर किया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत 45 साल से ऊपर के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। इन सबके बीच कोरोना को लेकर लापरवाही भी देखने को मिल रही है। यह कहीं और नहीं बल्कि जिस स्थान पर लोगों को कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण करवाया जा रहा है।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं अस्पताल में ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सोशल डिस्टेंशिग करवाने में लापरवाही बरत रही है। जबकि वाराणसी में कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू के लगा है। ऐसे में जब अस्पतालों में लापरवाही बरती जा रही है, तो शहर में क्या स्थिति है ? यह साफ है। टीकाकरण करने वाले डॉक्टर लगातार टीकाकरण के कार्य मे जुटे हुए है। लेकिन लापरवाही के कारण वाराणसी में कोरोना अपना पांव पसारता ही जा रहा है। यही वहज है कि शहर में तमाम कवायत के बाद भी कोरोना अपने सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *