देश लेटेस्ट न्यूज़

सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE 10th result 2021) ने मंगलवार को 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। CBSE 10वीं बोर्ड के लिए 20 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर विद्यार्थी देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस साल कोरोना वायरस के चलते बोर्ड को 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।
इस बार लगभग 100 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। आज के परीक्षा परिणाम में 99.04 फीसदी विद्यार्थियों को पास घोषित किया है। 16 हजार 639 विद्यार्थियों का रिजल्ट रोका गया है। 12वीं बोर्ड में भी 60 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों का रिजल्ट रोका गया था।

सबसे अच्छा रिजल्ट 99.99 फीसदी त्रिवेन्द्रम क्षेत्र का रहा, जबकि 99.96% परिणाम के साथ बेंगलुरू रहा, चेन्नई 99.94 फीसदी रिजल्ट के साथ तीसरे स्थान पर रहा। पुणे (99.92%) चौथे और अजमेर (99.88%) पांचवें स्थान पर रहा। पंचकुला 99.77%, पटना 99.66%, भुवनेश्वर 99.62%, भोपाल 99.47%, चंडीगढ़ 99.46%, देहरादून 99.23%, प्रयागराज 99.19%, नोएडा 98.78% दिल्ली पश्चिम 98.74%, दिल्ली पूर्व 97.80% और गुवाहाटी का रिजल्ट 90.54% रहा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *