Uncategorized उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

NEET, JEE Main और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर जल्द संभव, शिक्षा मंत्रियों की हाईलेवल मीटिंग जारी

नई दिल्ली। सीबीएसई 12वीं परीक्षा समेत सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं और नीट, जेईई मेन जैसे प्रवेश परीक्षाओं को लेकर आज हाई-लेवल मीटिंग चल रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित की जा रही इस बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं जिसमें सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और सचिव भी भाग ले रहे हैं।

12वीं बाद मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) (JEE Main) भी इस हाईलेवल मीटिंग का प्रमुख विषय हैं। एनटीए की ओर से नीट परीक्षा को अगस्त में में होने और जेईई एडवांस सितंबर में होने की संभावना जताई गई थी, लेकिन इस मीटिंग में आज तय हो सकेगा कि ये परीक्षाएं कब यानी कब तक आयोजित की जाएंगी।

हाई-लेवल मीटिंग से पूर्व कल (22-05-2021 को) को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों और शिक्षकों से अपने ट्विटर पर सुझाव मांगे थे। गौरतलब है कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 1 जून 2021 तक के लिए स्थगित हैं ऐसे में सीबीएसई को एक जून या इससे पहले परीक्षाओं को लेकर फैसला लेना है।

इसके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से विश्वविद्यालयों में होने वाली स्नातक, परास्नातक परीक्षाओं को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं।

मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) इस बार कुल 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। नीट परीक्षा में हर साल करीब 14 लाख छात्र आवेदन करते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *