उत्तर प्रदेश देश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

महामारी के दौरान UP में अनाथ हुए बच्चों का पूरा खर्च उठाएगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जिम्मेदारी बताई है। ऐलान किया है कि इन बच्चों का पूरा खर्च अब सरकार खुद उठाएगी। इसके लिए राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है।

प्रदेश में लगातार घट रहे केस

उत्तर प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों के लगतार एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटने लगी है। यहां अब तक 16 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14 लाख 83 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 36 हजार मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों का सरकारी आंकड़ा 18 हजार पहुंच गया है।

हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को ही कोरोना की दूसरी लहर में संसाधनों की कमी और गांवों में बदहाली को देखते हुए कोर्ट ने सरकार पर तल्ख टिप्पणी की। कोर्ट ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के गांवों और कस्बों में चिकित्सा व्यवस्था ‘राम भरोसे’ चल रही है। समय रहते इसमें सुधार न होने का मतलब है कि हम कोरोना की तीसरी लहर को दावत दे रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *