लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

युगों-युगों से भारत की धरती को जीवन दे रही हैं गंगा

सोमवार को गंगा तलहटी की सफाई कर नमामि गंगे की ओर से गंदगी न करने का संदेश प्रसारित किया गया । पॉलिथीन मुक्त गंगा के लिए अपील की गई । कपड़े और अन्य प्रदूषित करने वाली सामग्रियों को गंगा में प्रवाहित न करने का आग्रह किया गया । लाउडस्पीकर से सभी को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा में प्रदूषण का बहुत बड़ा कारक पॉलिथीन और कपड़े भी है । गंगा तलहटी की सफाई करते समय बड़ी मात्रा में पॉलिथीन और कपड़े निकलते हैं जो गंगा के लिए बहुत ही नुकसानदेह है । पॉलिथीन और कपड़े गंगा की तलहटी में जम जाते हैं जो जल में ठहराव व सील्ट के कारक होते हैं ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *