उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

पटिया टूटने से पांच लोग कुंए में गिरे, एक की मौत

मऊ। जिले में एक कुंए में पांच लोग गिर गए। जिनमें से तीन नाबालिग बच्चे भी है। वह सभी ऊपर रखी पटिया पर बैठे थे। जिसके टूटने से यह हादसा हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से चार लोगों को निकाला लेकिन पांचवे की डूबकर मौत हो गई।

पांचवे के बैठने से टूटी पटिया

मामला कोपागंज थाना के भदसा मानवपुर गांव का है। जहां सुबह 8 बजे गांव के ही अखिलानंद राय, सोम्या(7), आदित्य (5), सोनू(2.5) कुंए के ऊपर रखी पटिया पर बैठे थे। तभी राकेश चौरसिया भी वहीं आकर बैठ गए। उनके बैठते ही कंक्रीट की बनी पटिया टूट गई। जिससे वह सभी नीचे पानी में गिर गए। जिसके बाद उन सभी ने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर गांव वाले मौके पर इकट्ठा हो गए।

बच्चों को पानी के ऊपर रखकर बचाई जान

कुएं में पानी ज्यादा होने के चलते बच्चे उसमें डूबने लग गए। हालांकि, बच्चों को बचाने के लिए अखिलानंद राय उन्हें बार-बार पानी से ऊपर उठाते रहे। जिससे बच्चे पानी में डूबने से बच गए। गांव वालों ने बांस की मदद से तीनों बच्चों को बाहर निकाला। जिसके बाद अखिलानंद को भी सलामत बाहर लाया गया लेकिन राकेश पानी में लापता हो गए।

पुलिस ने कुंए से पानी बाहर निकलवाया

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद गोताखोरों को कुंए में भेजा गया। पुलिस ने पंप लगाकर कुंए का पानी बाहर निकलवाया और लाश की तलाश करवाई। कुंए में पानी की मात्रा ज्यादा होने से उसे निकालने में घंटो लग गए। जिसके बाद राकेश के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि पटिया टूटने से पांच लोग कुएं में गिर गए। जिनमें से चार लोगों को निकाला जा चुका है जबकि पांचवे की डूबने से मौत हो गई। क्योंकि कुंए में पानी ज्यादा था इसीलिए शव को निकालने में वक्त लगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *