उत्तर प्रदेश पूर्वांचल प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

ऑक्सीजन के अभाव में युवक ने तोड़ा दम, इलाज के लिए डॉक्टरों ने मांगे 20 हजार रुपए, घंटों कराया इंतज़ार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सही समय पर ऑक्सीजन न मिलने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया। यह मामला जौनपुर के जिला अस्पताल का है। एक तरफ जहां प्रशासन दावा कर रहा है कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है वहीं दूसरी तरफ इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

बताया जा रहा है कि जौनपुर के मल्हनी बाजार से बुजुर्ग बीमार युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था। बुजुर्ग द्वारा बताया गया कि वह पहले ही दूसरे डॉक्टर को दिखाया था। डॉक्टर द्वारा यह बताया गया था कि इसको ऑक्सीजन चाहिए। इस वजह से वह मरीज को लेकर जिला अस्पताल आए थे। यहां आने के बाद डॉक्टरों ने उनसे पर्चा बनवाया।

बुजुर्ग परिजन बुद्धिराम का आरोप है कि डॉक्टरों द्वारा ₹20,000 भी मांगे गए। बुजुर्ग व्यक्ति ने डॉक्टर को बताया कि उसके पास लगभग 17-18000 रुपये उपलब्ध हैं और वह बाकी के पैसे बाद में दे देंगे। डॉक्टरों ने उन्हें इंतजार करने को कहा। दोपहर 3:00 बजे से इंतजार करते-करते शाम के 5:00 बज गए। इलाज के अभाव में देर शाम युवक ने दम तोड़ दिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *