उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

चाइल्डलाइन की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण के प्रति किया जागरूक

लखनऊ,25 जून । चाइल्डलाइन लखनऊ ने विकासखंड गोसाईंगंज के ग्राम पंचायत इचवालिया में कोरोना टीकाकरण को लेकर जनजागरूकता अभियान चला रखा है । ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई, जिसमें ग्राम प्रधान, चाइल्डलाइन लखनऊ, आशाबहू,रोजगारसेवक व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने हिसा लिया। संयुक्त टीम द्वारा गाँव में घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए इस संबंध में लोगों के भ्रम को भी दूर किया । इसके साथ ही लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने से होने वाले लाभ के बारे में बताया। चाइल्डलाइन टीम सदस्य नवीन कुमार ने घर-घर जाकर टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि वैक्सीन शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है, यह शरीर के ‘इम्यून सिस्टम’ यानी प्रतिरक्षा प्रणाली को संक्रमण (वायरस) की पहचान करने के लिए प्रेरित करते हैं और उनके ख़िलाफ़ शरीर में एंटीबॉडी बनाते हैं जो बाहरी हमले से लड़ने में हमारे शरीर की मदद करती हैं । नवीन कुमार ने 20 लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया और पास के केंद्रों में स्लॉट बुक किए, सभी ने टीका लगवाकर अपनी फोटो भी शेयर की । नेहरू युवा केंद्र लखनऊ की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नैंसी सिंह ने लोगों को बताया कि 21 जून 2021 से सरकारी केंद्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए मुफ्त टीके उपलब्ध है। रजिस्टर करने के लिए cowin.gov.in पर जाकर अपने आसपास टीकाकरण केंद्रों की जानकारी पा सकते हैं । आशा बहू सुशीला देवी, सुमन वर्मा व रोजगार सेवक लायकराम ने बताया जल्द ही गांव में कैंप के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को मुफ्त टीकाकरण किया जाना है, सभी ने समस्त ग्रामवासी से अपील भी की प्रस्तावित कैंप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । चाइल्डलाइन से पारुल कुमार, अभिषेक कुमार, तनु ने 1098 का प्रचार-प्रसार किया साथ ही लोगों से अपील कि अपनी सुरक्षा व परिवार की सुरक्षा हेतु कोरोना टीका जरुर लगवाये, जिससे आने वाली कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव हम सब पर हावी न हो सकें । ग्राम प्रधान हरी सिंह ने संयुक्त टीम का सम्पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *