क्राइम वाराणसी

10-15 हजार में खरीदी चोरी की स्प्लेंडर-पल्सर, पहुंच गए जेल

वाराणसी। HBCNews.in

थाना दशाश्वमेघ पुलिस द्वारा तीन शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद

पिछले दिनों दशाश्वमेध थाना क्षेत्र से दो मोटर साइकिलें चोरी हो गईं थी। इस मामले में खोजबीन एवं जांचपड़ताल के दौरान सोमवार को स्थानीय पुलिस ने चोरी हुई दोनों मोटर साइकिलों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है। जबकि जानकारी में आया एक अभियुक्त अभी फरार है।

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर गालियां देते नजर आए कपिल शर्मा, यहां देंखे वायरल वीडियो

बता दें कि थाना दशाश्वमेंध उ.नि. दिलेश सरोज मय हमराही देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबीर से सुचना मिली कि पिछले दिनों थाना दशाश्वमेध क्षेत्र से जो मोटर साइकिलें पल्सर व स्पेलेण्डर प्लस चोरी हुई थी के साथ 2 व्यक्ति विजयबीर हनुमान मंदिर के पास मोटर साइकिल के साथ है। यदि जल्दी किया जाए तो दोनो व्यक्तियों को गाड़ी के साथ पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर उक्त स्थान से मुखबिर की निशानदेही पर दो व्यक्ति को दो मोटर साइकिल के साथ पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: गंदी बात एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने बना लिए 87 पॉर्न वीडियो, वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद मुंबई में गिरफ्तार

पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम अजय पटेल पुत्र छोटेलाल पटेल निवासी ग्राम कुरौना थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष बताया तथा तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सलमान भारती पुत्र पोसू निवासी ग्राम परमान्दापुर थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष बताया। जिनके कब्जे से दो मोटर साइकिल चोरी की बरामद हुई है। उक्त के संबंध में थाना दशाश्वमेघ द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सेक्स मेरी जिंदगी के सबसे खराब 90 सेकेंड

15 हजार में पल्सर एवं 10 हजार में स्प्लेंडर खरीदा:

पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो सलमान ने बताया कि स्पेलण्डर प्लस मेरी है तथा अजय पटेल ने बताया कि पल्सर मेरी है चूकि स्पेलण्डर प्लस UP 65 CM 7175 नम्बर प्लेट पर लिखा है जो थाना स्थानीय के मु.अ.सं 11/2021 धारा 379 IPC से सम्बन्धित है जिसकी चोरी होने की बात बताते हुए पुनः पूछा गया तो दोनो ने बताया कि दोनो गाड़िया पल्सर और स्पेलेण्डर प्लस हम दोनो ने शनि सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी ग्राम बेरुका थाना जंसा जनपद वाराणसी से पल्सर गाड़ी को 15,000 रूपये तथा स्पेलेण्डर प्लस को 10,000 रुपये में खरीदे है और बताये कि जिस व्यक्ति से हम लोगो ने मोटरसाइकिल खरीदी है, उससे मिलवाकर पूछवा सकते है, जिससे कि आपको विश्वास हो जाए कि हम दोनो ने ये गाड़िया चुरायी नही है।

यह भी पढ़ें: BJP नेता समेत 4 लोगों ने 20 साल की लड़की के साथ 2 दिनों तक किया रेप

गाड़ी गोलू यादव ने चुराकर मुझे दी:

दोनो व्यक्तियों के बातों पर विश्वास कर दोनो व्यक्तियों को साथ लेकर दोनो व्यक्तियों द्वारा बताये हुए स्थान ग्राम बेरुका थाना जंसा वाराणसी शनि सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह के घर आये दोनो व्यक्तियों ने कुएं के पास व्यक्ति को बताया कि यही शनि है और यही इसका घर है जिससे हम लोगो ने मोटर साइकिल खरीदी है। आवश्यक पुलिस बल लगाकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जिससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम शनि सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह ग्राम बेरुका थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष बताया और गाड़ी चोरी करने की बात स्वीकार की तथा बताये कि मुझे यह गाड़ी प्रदीप उर्फ गोलू यादव द्वारा चुराकर मुझे दिया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:

1- अजय पटेल पुत्र छोटे लाल पटेल नि0 कुरौना थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष।
2- सलमान भारती पुत्र पोसू नि0 ग्राम परमन्दापुरा थाना जंसा जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष।
3- शनि सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह नि0 ग्रा0 बेरुका थाना जंसा जनपद वाराणसी।

प्रकाश में/फरार: 4.प्रदीप यादव उर्फ गोलू पुत्र सुरजू यादव नि0 ग्रा0 भीखमपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी।

यह भी पढ़ें: भरी अदालत में जब आरोपी ने महिला जज से कहा- ‘I Love You’, जानिए क्या हुआ इसके बाद

बरामदगी का विवरण:

1- स्पलेण्डर पल्स नम्बर UP65CM7175 इंजन नं0 HA10ERGHKA3770 व चेचिस नं0 MBLHA103GGHK55399 सम्बन्धित मु0अ0सं0 11/2021 धारा 379 IPC।
2- मो0सा0 पल्सर रजिस्टेशन नं0 UP 65 DC 3294 तथा इंजन नं0 DHYRJC 81271 चेचिस नं0 MD2A11CYXJRC07904 सम्बन्धित मु0अ0सं0 09/2021 धारा 379 IPC।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:

उनि. दिलेश कुमार सरोज, उनि. अखिलेश कुमार वर्मा, उनि. रामभवन प्रजापति, हेका. नरेन्द्र कुमार तिवारी, का. अतुल यादव थाना दशाश्वमेघ जनपद वाराणसी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *