लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

उज्जवला एलपीजी पंचायत सक्षम में लाभार्थियों को बताया योजना का लाभ

वाराणसी। HBCNews.in

महमूरगंज स्थित हर्ष गैस पर इंडेन के संरक्षण क्षमता महोत्सव के अंतर्गत उज्जवला एलपीजी पंचायत सक्षम-2021 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण प्रसाद (महाप्रबंधक एलपीजी, लखनऊ) ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत उज्ज्वला गान के साथ हुई, जिसके बाद नुक्क्ड़-नाटक के माध्यम से उज्ज्वला योजना के लाभ को बताया गया।

यह भी पढ़ें: मोबाइल खरीदने के लिए मां नहीं दिए पैसे तो सौतेले बेटे ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट

फील्ड अधिकारी पीयूष सिंह द्वारा एलपीजी के सदुपयोग तथा सुरक्षित उपयोग के बारे में सेफ्टी फ़िल्म द्वारा बताया गया। स्वागत भाषण एरिया मैनेजर इलाहाबाद अबिकार पाल, संचालन इलाहाबाद सर्वज्ञ, धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता मनीष चौबे एवं कार्यक्रम का संयोजन कुमार अग्रवाल विजय बहादुर सिंह, राकेश त्रिपाठी, राहुल पाठक द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट विवादों में, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान महिला अधिकारी के साथ पकड़ा गया खिलाड़ी

पंचायत आयोजन में करीब 180 महिलाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर लगभग 300 लाभार्थियों ने इंडेन गैस के बारे में जानकारी प्राप्त किया। कार्यक्रम में अबिकार पाल (उप-महाप्रबंधक एलपीजी सेल्स), संजय त्रिपाठी (उपमहाप्रबंधक प्लाण्ट), रिक चक्रवर्ती, हिमांशु द्विवेदी, कुमार अग्रवाल, विजय बहादुर सिंह, मनीष चौबे, राकेश त्रिपाठी, राहुल पाठक, विजय प्रकाश, इति सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *