उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी आएंगे अखिलेश यादव

वाराणसी। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सावन के पहले सोमवार यानी 26 जुलाई को वाराणसी आएंगे। काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के साथ ही काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन करने के बाद वह पार्टी के नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मगर, हाल ही में अखिलेश से लखनऊ मिलने गए काशी विश्वनाथ दल के आमंत्रण को स्वीकार करने के बाद सपा नेता उनके आगमन की तैयारियों में जुट गए हैं।

1952 से यदुवंशियों के जलाभिषेक की है परंपरा

काशी विश्वनाथ दल के अध्यक्ष जंत्रलेश्वर यादव के अनुसार वर्ष 1952 से सावन के पहले सोमवार को यदुवंशियों का जत्था बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करता चला आ रहा है। स्व. तेजू सरदार ने इस परंपरा की शुरुआत की थी। कोरोना वायरस के संक्रमण की पहली लहर में भी 5 यदुवंशियों ने परंपरा का निर्वहन करते हुए शीतला घाट से गंगाजल लेकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया था। सपा अध्यक्ष को जब यदुवंशियों के जलाभिषेक की परंपरा का महत्व बताया गया तो उन्होंने आमंत्रण स्वीकार कर लिया।

 

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *