उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

” हे मोरे भइया, गंगा मइया क अचरा कचरा से बचहिया “

” नमामि गंगे का संकल्प गंगा को मिले पॉलिथीन से आजादी “

जीवनदान और मोक्ष मुक्ति अभियान तक के लक्ष्य का संधान कराने वाली गंगा की पीड़ा को हरने का बीड़ा नमामि गंगे ने उठाया है । अस्सी घाट पर चले स्वच्छता अभियान के तहत गंगा की मिट्टी में दबे पॉलिथीन व अन्य कचरे को कूड़ेदान तक पहुंचाकर गंगा को पॉलिथीन से आजादी दिलाने का संकल्प लिया गया। संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि लोग गंगा में पापों से मुक्ति और पुण्य की थाती समेटने आते है । लेकिन बदले में पॉलिथीन, कपड़े, शीशे से मढ़ी भगवान की तस्वीरें, कई दिनों तक रखी हुई पूजन सामग्री और न जाने कितने सामानों से मां गंगा को जख्म दे जाते है । यह सब हम लोगों को बताते हैं और ऐसा न करने का आग्रह भी थमाते हैं । श्रमदान में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, शिवदत्त द्विवेदी, रामप्रकाश जायसवाल, शिवम अग्रहरी, सत्यम जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *