उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

राजकीय व निजी क्षेत्र सहित सभी कर्मियों को वैक्सिनेशन कराना अनिवार्य- डीएम

वैक्सिनेशन प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने वाले कर्मियों के वेतन पर रोक- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा जनपद के समस्त कार्यालय के कार्यालयाध्यक्षों, चिकित्सालयों व अन्य सम्बंधित कार्यालयों, निगमों में कार्यरत समस्त कर्मियों को कोविड-19 वैक्सिनेशन के दोनोें डोज़ लगवाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन समीक्षा के दौरान पाया गया कि अभी भी कोविड-19 की दोनों डोज़ के लाभार्थियों की संख्या काफी कम है। इसी प्रकार निजी क्षेत्र में भी दोनों डोज़ लगवाने वालों की संख्या भी काफी कम है।
जिलाधिकारी ने इस गंभीर लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के सभी राजकीय और निजी क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों की जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी दी और 28 अगस्त तक टीकाकरण करा कर सभी कर्मचारियों का प्रमाण पत्र प्राप्त करें तत्पश्चात् अपने कार्यालय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिन कर्मियों द्वारा टीकाकरण 28 अगस्त 2021 तक नहीं कराया जाता उनका अगस्त माह का वेतन अदेय कर दिया जायेगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *