उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

व्यवसाई महिला को नहीं मिल रहा इन्साफ, किराएदारी को लेकर मकान मालिक से चल रहा है विवाद

वाराणसी|एक ओर जहां योगी सरकार व्यापारियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार और प्राथमिकता के आधार पर उनकी शिकायतों के समाधान के लिए पुलिस को आदेश दे रही है दूसरी ओर वाराणसी पुलिस की बानगी यह है कि एक महिला व्यवसाई विगत 3 महीने से दर-दर इंसाफ के लिए भटक रही है और थाना प्रभारी के पास उसकी शिकायत की सुनवाई के लिए समय ही नहीं है

भेलूपुर थाना के अंतर्गत खोजवा निवासी प्रीति चौरसिया की शू कलेक्शन के नाम पर एक दुकान है जिसमें किराएदारी को लेकर मकान मालिक से विवाद चल रहा है
इस प्रकरण में दीवानी न्यायालय न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद मकान मालिक द्वारा प्रीति उनके घर वालों और सास-ससुर पर अराजक तत्वों द्वारा मारपीट की गई दुकान में लूटपाट की गई और सामान निकाल कर बाहर फेंक दिया गया । तथा दुकान में ताला बंद कर दिया गया । जिस से कोरोना काल मे आजीविका का एकमात्र साधन बंद हो गया
वाराणसी व्यापार मंडल की महिला शाखा द्वारा इस मुद्दे को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने के बावजूद भेलूपुर पुलिस का रवैया बहुत ही टालमटोल वाला दिखाई दे रहा है ।
आज अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के निर्देश पर महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी अन्य पदाधिकारिओ के साथ जब प्रीति चौरसिया को लेकिन भेलूपुर थाने पर पहुंची तो थाना अध्यक्ष ने उसे बातचीत करने से टालमटोल करने लगें । यहां तक कि विपक्षी पछ के लोगों को भी वहाँ से वापस भेज दिया
भेलूपुर पुलिस के इस रवैये पर वाराणसी व्यापार मंडल अपना रोष प्रगट करता हैं और पुलिस उच्च अधिकारियों से मांग करता है कि पुलिस प्रशासन को दिशा निर्देश दिया जाए कि व्यापारियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उस पर त्वरित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

मौके पर वाराणसी व्यापार मंडल से सुनीता सोनी महिला अध्यक्ष, दीपिका गुप्ता, डॉली चक्रवर्ती,चांदनी श्रीवास्तव,निर्मला देवी,प्रीति चौरसिया,गुड़िया केशरी,राजू,सोनी,संदीप गुप्ता,धीरज चौरसिया,संकर बोस और शाहिद अंसारी उपस्थित थे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *