उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

जनपद के विभिन्न्न स्थानों पर किए गये 6137 कोरोना टेस्ट

वाराणसी। जिलाधिकारी के निर्देशन में बुधवार को जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों, स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 6137 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए । इस क्रम में सीएचसी अराजीलाइन में कुल 221 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 119 आरटीपीसीआर तथा 102 एंटीजन टेस्ट किये गये। सीएचसी चोलापुर में कुल 248 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 124 आरटीपीसीआर तथा 124 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी पिंडरा में 162 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 81 आरटीपीसीआर तथा 81 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी चिरईगाँव में कुल 146 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 73 आरटीपीसीआर तथा 73 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी हरहुआ में कुल 286 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 143 आरटीपीसीआर व 143 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी बड़ागाँव में कुल 311 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 164 आरटीपीसीआर तथा 147 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी काशी विद्यापीठ में 75 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 35 आरटीपीसीआर तथा 40 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी सेवापुरी में 86 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 86 आरटीपीसीआर टेस्ट किये गये। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में 1535 कोरोना जांच की गयी।

इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 1669 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से 850 आरटीपीसीआर एवं 819 एंटीजन टेस्ट किए गए। इसके साथ ही एसएसपीजी चिकित्सालय में 201 मरीजों तथा एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर के 91 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। कैंट रेलवे स्टेशन में 164 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन में 98 यात्रियों, सिटी स्टेशन में 60 यात्रियों, बस स्टेशन में 75 यात्रियों तथा जिला जेल के 36 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिये एसएसपीजी चिकित्सालय से 201 मरीजों, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर से 91 मरीजों, कैंट रेलवे स्टेशन से 83 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से 50 यात्रियों, सिटी स्टेशन से 60 यात्रियों तथा बस स्टेशन से 75 यात्रियों के सैंपल भेजे गए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *