उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

मालिन बस्तियों के लिए विशेष कैम्प में 320 का टीकाकरण

वाराणसी। अस्मिता संस्था के सिगरा स्थित प्रांगण में सोमवार को कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष कैम्प लगाया गया। अस्मिता चाइल्ड लाइन, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह कैम्प विशेषकर उन लोगों के लिए था जो शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों में रहते है और जिन्हें स्लाट रजिस्टर करने की तकनीकी जानकारी नहीं है। इस कैम्प में 320 लोगो का टीकाकरण किया गया।

अस्मिता संस्था के निदेशक फादर मजू मैथ्यू ने बताया कि अभी तक मलिन बस्तियो की गर्भवती महिलाएं भ्रम की स्थिति में थीं कि वे टीकाकरण कराये या नहीं, लेकिन प्रशासन की तरफ से गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण के निर्णय के बाद गर्भवती 20 महिलाओं का आज यहाँ टीकाकरण किया गया। इसमें ज्योति देवी, सपना देवी ,निर्मला देवी, मनीषा देवी, राधिका देवी, सोनी देवी आदि शामिल रहीं।

उन्होंने बताया कि यह कैम्प अस्मिता संस्था, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं यूनिसेफ के तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी, समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर चंद्रशेखर, समाज कार्य के छात्र, अस्मिता संस्था के स्वास्थ कार्यक्रम के समन्वयक ऋतु सिंह, यूनिसेफ जिला कोआर्डिनेटर शाहिद मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *