उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

ग्राम प्रधान ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद किया वादा

जंसा। राजातालाब ब्लाक के कपरफोरवा ग्राम पंचायत में इस बार ऐसा साथ मिला है कि जहाँ एक तरफ अधूरे कार्य पूरे होंगे तो वही गाँव के लोगो द्वारा मार्गदर्शन आशीर्वाद के तौर पर काम करते रहेंगे। प्रधान व बीडीसी सदस्य की तिकड़ी नया सबब तैयार कर रही है। नवचयनित प्रधान मनीष कुमार श्रीवास्तव उम्र 45 वर्ष टेंट के साथ अपना पुस्तैनी कारोबार करते हैं। जिन्हें ग्रामीणों ने 1042 मत प्रदान किया। आज अपने ग्राम सभा कपरफोरवा के लोगो का सदा आभारी हूँ। वहीं बीडीसी पद पर दीपक पटेल उम्र 25 वर्ष खेती बारी के साथ पत्रकारिता लाइन में काम करते हैं । जिन्हें कुल 373 मत मिले। मै अपने ग्राम सभा कपरफोरवा का सदा आभारी हूँ।

गाँव के लोगों द्वारा दिशा निर्देशन में दोनों प्रत्यासी मैदान में उतरे और जीत हासिल की। कपरफोरवा गाँव का विकास अब त्रिमूर्ति मिलकर करने का संकल्प ले लिया है। ग्रामीणों ने जोरदार ढंग से गांव में ही कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए स्वागत किया। वर्तमान ग्राम प्रधान मनीष कुमार श्रीवास्तव ने जीत की खुशी में सभी समर्थकों को अपनी तरफ से मिठाई खिलाई और कहा कि गांव की जनता के साथ पहले की ही तरह न्याय होगा। हर व्यक्ति का सम्मान बिना किसी भेदभाव का होगा। तीनो लोग मिलकर गांव के अधूरे कार्य को पूरा कर नया विकसित व आदर्श गांव बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।सिर्फ ग्रामीणों द्वारा इसी तरह से प्यार मिलता रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *