उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

योगी सरकार ने नदियों में शव प्रवाह को रोकने के लिए टीम बनाने का दिया आदेश

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नदियों में शव को प्रवाहित करने से रोकने के लिए शहरी क्षेत्रों में समिति बनाने के लिए कहा है. वही इस समिति की अध्यक्षता नगर निगम में मेयर और पालिका परिषद व नगर पंचायतों में चेयरमैन करेंगे. वही योगी सरकार ने इस समिति को दो दिन के अंदर बनाने का निर्देश दिया है. योगी सरकार के निर्देश के अनुसार इस समिति में 10-10 पार्षद रखें जाएंगे. वही इस निर्देश को नगर विकास अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे ने जारी किया है.

निर्देश के अनुसार मरने वालों का अंतिम संस्कार परम्पराओं की अनुसार ही किया जाए, जैसे जलाना या दफनाना. किसी भी स्थिति में शवों को नदियों में प्रवाहित करने से रोका जाएं. जिसे देखने के लिए सभी जिलों में समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया है. जो यह ध्यान रखेंगे की लोग नदियों में शव को प्रवाहित या जल समाधि नहीं दे पाएं.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *