उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

स्वयंसेवी संस्थाओं ने सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री

रोहनियाँ। गंगा में आये विनाशकारी बाढ़ के चलते गंगा किनारे रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घर पानी में डूब जाने के कारण बहुत सारे लोग बेघर हो गए है।गंगा के किनारे के गाँव के लोगों की हालत काफी खराब हो गयी है। खेत डूब जाने की वजह से उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है, उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है। ऐसे लोगों की मदद के लिए सामाजिक संस्था लोक समिति,आशा ट्रस्ट ने लोगों की मदद के लिये सामने आये है। संस्था के कार्यकर्ताओं ने क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के सहयोग से काशी विद्यापीठ ब्लाक के बाढ़ प्रभावित रमना, बनपुरवां और टिकरी गाँव में 80 जरूरतमंद परिवारों को राहत सामाग्री वितरित किया। इस दौरान राशन के साथ ही लोगों में मास्क और पर्चे वितरण करके कोरोना महामारी और वैक्सीन के प्रति जागरूक भी किया गया। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि संस्था द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित कर लगातार राहत सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है । राशन किट में लोगों को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, ढाई किलो दाल,1 किलो चीनी,1 किलो पोहा,1 किलो दलिया, चाय, सोयाबीन, मसाला, नमक, मास्क आदि का वितरण किया जा रहा है।
इस मौके पर अखिलेश गुप्ता, पंचमुखी,श्यामसुन्दर,अनीता,सोनी,सरोज,विनोद,अमित,मोहम्मद सजाद, नन्दलाल मास्टर,रामबचन,शिवकुमार,पंचमुखी, सुनील,मनीष, अनीष,आलोक,जगत एंव अन्य वालंटियर मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *