देश लेटेस्ट न्यूज़

मध्यप्रदेश में 1 मई से शुरू नहीं होगा 18 से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन

भोपाल। मध्यप्रदेश में 45 साल से ज्यादा उम्र वाले नागरिकों को वैक्सीन लगाने का अभियान जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि वैक्सीन के यह डोसेज भारत सरकार द्वारा हमें नि:शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 1 तारीख से पहले 18 साल से ऊपर के नौजवानों को वैक्सीन लगाने का अभियान प्रारंभ होना था।

बता दें कि इसके लिए मध्यप्रदेश में कोवीशील्ड और कोवैक्सीन दोनों के लिए संबंधित कंपनियों को ऑर्डर जारी किए थे।
खरीदने के ऑर्डर हमने प्रेस किए थे, लेकिन दोनों कंपनियों से संपर्क करने के बाद यह पता चला है कि 1 तारीख को वे हमें वैक्सीन के डोसेज दे नहीं पाएंगे, इसलिए 1 मई से वैक्सीनेशन का यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश में प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा।

सिंह ने कहा कि हम जानते हैं कि उत्पादन की भी एक सीमा है जैसे-जैसे उत्पादन होगा और हमें वैक्सीन के डोसेज मिलेंगे वैसे वैसे हम 18 साल से ऊपर के हमारे जो नौजवान हैं उन्हें निशुल्क वैक्सीन लगाने का अभियान चलाएंगे । धैर्य और संयम रखें। पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है।कंपनियों के पास उपलब्धता और जो उत्पादन हो रहा है उस उत्पादन के अनुसार क्योंकि उत्पादन की भी सीमा है | हमें वैक्सीन के डोज मिलते जाएंगे, वैसे-वैसे हम टीकाकरण का अभियान चलाते जाएंगे।

वैक्सीन लगाते चले जाएंगे। सिंह ने कहा कि सभी नौजवानों को नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी लेकिन प्राप्त होने के बाद, जो संभावना अभी है कि 3 तारीख के आसपास हमें वैक्सीन प्राप्त होगी उस हिसाब से हम वैक्सीनेशन का कार्यक्रम फाइनल करके अंतिम रूप देंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *