उत्तर प्रदेश क्राइम लेटेस्ट न्यूज़

यूपी पुलिस: ड्यूटी के दौरान पी रहे थे शराब और इंसास राइफल हो गई चोरी, तीन कांस्टेबल सस्पेंड

बुलंदशहर। HBCNews.in  

आये दिन यूपी पुलिस के जवानों द्वारा कभी लापरवाही, कभी खुन्नस तो कभी आपस या बाहरी से हाथापाई तक की खबरें पढ़ने-देखने को मिलती रहती हैं। यही कारण है कि अपराधी इनसे अब खौफ नहीं खाते हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में ड्यूटी करते हुए पुलिसकर्मियों ने लापरवाही की हद पार कर गये, जिससे पुलिस की छवि खराब हुई और अब तीन कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म कर ब्लेड से गला रेतकर मार डाला, रिश्ते में लगता है भाई

एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस सूत्रों द्वारा बताया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कांस्टेबल अनुज कुमार, सतिंदर कुमार और सरशाद खान को ड्यूटी के दौरान शराब पीने और एक इंसास राइफल की चोरी के आरोपों में निलंबित कर दिया। अधिकारियों के अनुसार अनुज कुमार के चचेरे भाई ने तीन फरवरी उसकी राइफल चुरा ली थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राइफल बरामद करने के लिए कई पुलिस टीम लगाई गई हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *