उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी लालजी की विदाई व नवागत खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय का हुआ स्वागत

वाराणसी। गत दिनो चोलापुर ब्लाक से स्थानांतरित होकर भदोही जनपद गये खंड शिक्षा अधिकारी लालजी को शिक्षको ने एक भव्य समारोह मे विदाई दी। इसके साथ ही नवागत खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय का स्वागत व सम्मान शिक्षको के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा राकेश सिंह रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह ‘अखंड’ कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह को मोमेंटो एवं पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया व जिला संयुक्त मंत्री आशुतोष पांडेय ने नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी बृजेश कुमार राय को मोमेंटो और अंगवस्त्रम तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की तरफ से पूर्व बीईओ लालजी एवं नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय को सामूहिक मोमेंटो एवं अंग वस्त्र प्रदान किया गया। एआरपी भारतीश मिश्र ने मुख्य अतिथि राकेश सिंह जी को अंगवस्त्रम और पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा राकेश सिंह ने स्थानांतरित व नवागत खंड शिक्षा अधिकारियो का अपनी शुभकामनाये दी।

नवागत खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय ने अपने स्वागत भाषण मे सभी शिक्षको को आश्वस्त किया कि आपसी सहयोग से चोलापुर ब्लाक हर क्षेत्र मे अग्रणी बनाने के लिए कार्य किया जायेगा।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश, आशुतोष पाण्डेय, शैलेंद्र विक्रम सिंह, सत्येंद्र मिश्रा, दुर्गेश चौबे, पंकज मिश्रा, विशाल गुप्ता, दिनेश प्रजापति, यस आर जी राजीव सिंह, डॉ कुंवर भगत सिंह व अखिलेश्वर गुप्ता, अरुण पांडे, पवन सिंह, रमेश यादव, जितेंद्र सिंह, दुर्गा सिंह, बृजभूषण सिंह, अनिल सिंह, गोरख प्रसाद यादव, नितेश यादव, संतोष राम, सरोज शर्मा, अरविंद दीक्षित, अखिलेश यादव, पंकज सिंह, धनंजय, शशि कला, जया श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *