लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ शाखा का 34वां का शपथ ग्रहण समपन्न

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन भारत विकास परिषद् के काशी शाखा का 34वां दाईत्व ग्रहण समारोह ‘‘नव चेतना 2021’’ कोविड19 गाइड लाइन के अनुसार आनलाइन समपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुकुल कुमार शाह (प्रान्तीय अध्यक्ष, भाविप काशी प्रान्त) एवं अतिथि रवि प्रकाश जायसवाल (प्रान्तीय सचिव, भाविप काशी प्रान्त), ब्रम्हानन्द पेशवानी (राष्ट्रीय वाइसचेयरमैन, सम्पर्क), सुदीप टंडन (केन्द्रीय मंत्री), नवीन श्रीवास्तव (रीजनल सचिव, काशी प्रान्त) द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलन के बाद वन्देमातरम् से हुआ।

जिसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष भा.ओंमकारनाथ चोपड़ा, सचिव भा.विशाल कपूर, महिला संयोजिका भा.सुप्रिया जरिया, कोषाध्यक्ष भा.हरीश वालिया सहित नव निर्वाचित टीम को शपथ दिलायी गई। इसीक्रम में निवर्तमान (सत्र 2020-21) के अध्यक्ष भा.अश्वनी टंडन, सचिव मनीष अग्रवाल, महिला संयोजिका भा.मीना सिंह एवं कोषाध्यक्ष भा.भूपेन्द्र कृष्ण कपूर को अभिनन्दन किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष भा.ओमकारनाथ चोपड़ा ने मां भारती एवं युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानन्द के चरणों में नमन करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद्, स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों, शिक्षा एवं प्रेरणा से चलने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसांगिक संगठन है। जो सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक के पथ पर अग्रसर है और मानव जीवन के सभी क्षेत्रों संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है।

सचिव विशाल कपूर ने कहा कि सन् 1963 में निरूपित यह पौधा आज वट वृक्ष का रूप ले चुका है। संम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समपर्ण के पथ पर अग्रसर भारत विकास परिषद् “स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत“ के पुर्ननिर्माण के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होने बताया कि वैश्विक महामारी के दूसरी लहर के दौरान जब आंशिक लाकडाउन लगा अस्पतालों में भर्ती रोगियों एवं उनके परिजनों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी। ऐसे मुश्किल समय में शाखा के सदस्यों के सहयोग द्वारा ‘‘काशी की रसोई’’ मुहिम की शुरूवात की गई है। जिसके माध्यम से प्रतिदिन अस्पतालों में भर्ती रोगियों एवं उनके परिजनों के दोपहर के भोजन के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। लाकडाउन हटने के बाद भी जरूरतमंद लोगों के लिये वर्ष पर्यन्त यह सेवा जारी रहेगी। जिसके माध्यम से विगत 34 दिनों में 2754 लोगों की सहयोग किया जा चुका है और सत्र 2021-22 में इस मुहिम के द्वारा बीस हजार से अधिक लोगों को इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास है।

कार्यक्रम का संचालन भा.अरविन्द भालोटिया, भा.राकेश कालरा ने किया। इस मौके पर वर्चुअली भा.अमित अग्रवाल (प्रान्त उपाध्यक्ष), भा.रजत मोहन पाठक, भा.निशा चोपड़ा, भा.शैलेन्द्र रस्तोगी, भा.दीपक माहेश्वरी, भा.संजीव अग्रवाल, भा.रूबी जैन, भा.संतोष जरिया, भा.पंकज अग्रवाल, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *