उत्तर प्रदेश क्राइम प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

पैसे लेकर मां ने 15 साल की बेटी की 45 वर्ष के अंकल से करा दी शादी, FIR दर्ज

वाराणसी। जिले में एक मां द्वारा अपनी बेटी का बाल विवाह कराने का मामला सामने आया है। 15 वर्षीय बेटी का आरोप है कि शादी के बदले में मां को पैसे मिले हैं। किसी तरह से वह पति के चंगुल से छूट कर चाइल्ड लाइन पहुंची तो उसे पुलिस के पास ले जाया गया। प्रकरण को लेकर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के निर्देश के आधार पर भेलूपुर थाने में किशोरी की मां और राजस्थान के अलवर निवासी लोकेश पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

6 जून को जबरन मां ने कराई थी शादी

भेलूपुर थाना अंतर्गत सरायनंदन खोजवां में रहने वाली किशोरी के अनुसार उसके मां-बाप साड़ी के दुकान में काम करते हैं। उसके पिता कैंसर जैसी असाध्य बीमारी की वजह से पीड़ित हैं और फिलहाल अलीगढ़ में रहते हैं। बीती 6 जून को उसकी मां उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती उसकी शादी अलवर के लोकेश पंडित से करा दी। लोकेश के साथ वह नहीं जाना चाहती थी लेकिन उसे जबरन भेजा गया। इसी बीच उसे लोकेश वापस बनारस लेकर आया तो कैंट रेलवे स्टेशन से वह उसे चकमा देकर भाग निकली। लोगों के माध्यम से किसी तरह से वह चाइल्ड लाइन पहुंची और फिर मामला पुलिस तक पहुंचा।

मां नहीं पापा के साथ रहना चाहती हूं

किशोरी ने बताया कि उसे वापस अलवर जाने के लिए उसकी मां और लोकेश उसे डरा-धमका रहे हैं। वह अपने मां के साथ नहीं बल्कि अपने पिता के साथ रहना चाहती है। यदि वह अपनी मां के साथ रहेगी तो फिर वह उसे उसकी अंकल के उम्र के लोकेश के साथ भेज देगी। किशोरी ने बताया कि फिलहाल वह वन स्टॉप सेंटर पर रह रही है लेकिन उसकी मां किसी न किसी माध्यम से उस पर घर चलने का दबाव बनाती है। वह अपनी मां के साथ घर तभी जा सकती है जब वह पुलिस और प्रशासन को आश्वस्त करे कि वह उसे अलवर नहीं भेजेगी।

वाराणसी में एक मां द्वारा अपनी बेटी का बाल विवाह कराने का मामला सामने आया है। 15 वर्षीय बेटी का आरोप है कि शादी के बदले में मां को पैसे मिले हैं। किसी तरह से वह पति के चंगुल से छूट कर चाइल्ड लाइन पहुंची तो उसे पुलिस के पास ले जाया गया। प्रकरण को लेकर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के निर्देश के आधार पर भेलूपुर थाने में किशोरी की मां और राजस्थान के अलवर निवासी लोकेश पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

6 जून को जबरन मां ने कराई थी शादी

भेलूपुर थाना अंतर्गत सरायनंदन खोजवां में रहने वाली किशोरी के अनुसार उसके मां-बाप साड़ी के दुकान में काम करते हैं। उसके पिता कैंसर जैसी असाध्य बीमारी की वजह से पीड़ित हैं और फिलहाल अलीगढ़ में रहते हैं। बीती 6 जून को उसकी मां उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती उसकी शादी अलवर के लोकेश पंडित से करा दी। लोकेश के साथ वह नहीं जाना चाहती थी लेकिन उसे जबरन भेजा गया। इसी बीच उसे लोकेश वापस बनारस लेकर आया तो कैंट रेलवे स्टेशन से वह उसे चकमा देकर भाग निकली। लोगों के माध्यम से किसी तरह से वह चाइल्ड लाइन पहुंची और फिर मामला पुलिस तक पहुंचा।

मां नहीं पापा के साथ रहना चाहती हूं

किशोरी ने बताया कि उसे वापस अलवर जाने के लिए उसकी मां और लोकेश उसे डरा-धमका रहे हैं। वह अपने मां के साथ नहीं बल्कि अपने पिता के साथ रहना चाहती है। यदि वह अपनी मां के साथ रहेगी तो फिर वह उसे उसकी अंकल के उम्र के लोकेश के साथ भेज देगी। किशोरी ने बताया कि फिलहाल वह वन स्टॉप सेंटर पर रह रही है लेकिन उसकी मां किसी न किसी माध्यम से उस पर घर चलने का दबाव बनाती है। वह अपनी मां के साथ घर तभी जा सकती है जब वह पुलिस और प्रशासन को आश्वस्त करे कि वह उसे अलवर नहीं भेजेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *