उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

सपा जिला महासचिव के बेटे के बर्थ-डे पर जुटाया हुजूम, सौ लोगों पर FRI दर्ज

हरदोई। जिले में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव का नया कारनामा सामने आया है। जब सरकार ने गाइडलाइन जारी कर रखी है कि किसी भी समारोह में सिर्फ 25 लोग ही जुट सकते हैं तब सपा नेता ने अपने बेटे की जन्मदिन की पार्टी पर 100 से ज्यादा लोगों को इकठ्ठा कर पार्टी की। नेता जी के सोशल मीडिया पर फोटो डालने के बाद पुलिस एक्टिव हुई फिर 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ।

पुलिस ने एफआईआर में लिखा-वीरे यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है

सपा जिला महासचिव वीरे यादव के बेटे का जन्मदिवस बुधवार को था। जिसके उपलक्ष्य में हरदोई शहर से दूर अरवल थाना क्षेत्र के बरगदापुरवा गांव में आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में बिना मास्क लगाये लोगों की काफी भीड़ थी। जिसका वीडियो और फोटो कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद खुद सपा नेता सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी।

100 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

पुलिस ने इस मामले में 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एफआईआर कॉपी में लिखा है कि वीरे यादव कानून को नहीं मानता है। फ़िलहाल मामला दर्ज होने के बाद वीरे यादव फरार है। यही नहीं सपा नेता ने अपना फेसबुक एकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *