उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

कभी कभार तो यह सपना लगता है, एनबीए सफर पर प्रिंसपाल सिंह ने कहा

नयी दिल्ली। 13 अगस्त ‘एनबीए समर लीग’ में पदार्पण करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी प्रिंसपाल सिंह ने कहा कि उनका सफर सपने से कम नहीं रहा है और वह एनबीए में खेलने के अगले लक्ष्य को हासिल करने के लिये अपनी फिटनेस और कौशल पर काम कर रहे हैं।
पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले सिंह ने लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी के साथी सतनाम सिंह की तरह ही एनबीए (नेशलन बास्केटबॉल एसोसिएशन) समर लीग में पदार्पण किया जिसमें वह मंगलवार की रात लास वेगास में वाशिंगटन विजर्ड्स के खिलाफ साक्रामेंटो किंग्स के लिये खेले।

सिंह ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘समर लीग में खेलना शानदार है। मैं खिलाड़ी के तौर पर अपनी प्रगति से बहुत खुश हूं। मैं पहले ‘जी लीग’ में खेला और फिर ‘समर लीग’ में। अब मैं एनबीए में खेलने के लिये काम कर रहा हूं। मैंने नहीं सोचा था कि इतनी दूर तक जाऊंगा। यह कभी कभार सपने की तरह लगता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अगला लक्ष्य एनबीए में खेलना है, सतनाम सिंह इसमें खेलने वाले पहले भारतीय थे और मैं एनबीए में लंबे समय तक खेलना चाहता हूं इसलिए मेरा ध्यान खुद को फिट रखने पर लगा है। ’’

सतनाम 2016 में समर लीग में खेले थे, उन्हें 2015 में डलास मेवरिक्स ने एनबीए में पहली बार शामिल किया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *