उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार मां-बेटे की मौत, पति घायल

वाराणसी। जिले के करनाडाड़ी बाईपास पर रविवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार मां-बेटे की मौत हो गई और पति घायल हो गया। सूचना पाकर रोहनिया थाने की पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर भाग निकला। हादसे के कारण बाईपास पर लगभग आधा घंटे तक वाहनों का ठप रहा। मां-बेटे का शव हटाए जाने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।

बच्चे को डॉक्टर को दिखाकर दंपति वापस जा रहे थे घर

रोहिनया थाना अंतर्गत अखरी निवासी चंद्रिका सिंह (30) के बेटे आयुष (3) की तबीयत खराब थी। चंद्रिका अपनी पत्नी प्रियंका (26) के साथ बेटे आयुष को स्कूटी से लेकर राजातालाब में डॉक्टर के पास गए थे। बच्चे को डॉक्टर को दिखाकर और दवा लेकर वह वापस घर लौट रहे थे। करनाडाड़ी बाईपास पहुंचने पर तेज रफ्तार ट्रक ने चंद्रिका की स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से प्रियंका और आयुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंद्रिका घायल हो गए। घायल चंद्रिका को समीप के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंद्रिका मिर्जापुर के अदलपुरा स्थित सब्जी अनुसंधान केंद्र में संविदा पर काम करते हैं।

थानेदार बोले, खंगाल रहे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज

रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी चालक वाहन को लेकर भाग गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से ट्रक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा कर उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। महिला और उनके बेटे का शव पोस्टमार्टम के लिए बीएचयू मोर्चरी भिजवाया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *