उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

सागर हत्याकांड: सुशील कुमार पहलवान के चार साथी गिरफ्तार

नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये चारों आरोपी काला असौदा गैंग के सदस्य हैं और पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में शामिल थे। इन चारों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी था। इनकी गिरफ्तारी कंझावला इलाके से हुई। इन चारों के नाम भूपिंदर, मोहित, गुलाब और मनजीत है। इनमें मनजीत रोहतक का रहनेवाला है जबकि भूपिंदर, मोहित और गुलाब हरियाणा के झज्जर के रहनेवाले हैं।

ये चारों सागर धनकड़ हत्याकांड में सुशील पहलवान के साथ थे। इन चारों ने 4 मई की रात को छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनकड़ के साथ जो कुछ हुआ किस तरीके से साजिश रची गई किस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया उसका खुलासा दिल्ली पुलिस के सामने किया है।
गौरतलब है कि 4 मई की रात को सागर पहलवान को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जमकर पीटा गया था जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सुशील पहलवान को मुख्य आरोपी बनाया है और इस वक्त सुशील पहलवान अपने साथी अजय के साथ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की रिमांड पर है

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *