क्राइम देश लेटेस्ट न्यूज़

15 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

अजमेर। गांधीनगर अतंर्गत पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे 15 हजार रुपए के इनामी आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी को मार्बल एरिया क्षेत्र से हथियार सहित गिरफ्तार किया है| आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली कि पुलिस थाना नसीराबाद सिटी के मुकदमे में वांछित ईनामी अपराधी भोला उर्फ भोल्या (26) गांधीनगर क्षेत्र में घूम रहा है। आरोपी डम्पिंग यार्ड के पास मार्बल एरिया में किसी का इन्तजार कर रहा है। जिसके पास अवैध हथियार है। कोई भी वारदात को अन्जाम दे सकता है। सूचना पर पुलिस थाना गांधीनगर व जिला स्पेशल टीम मौके पर पहुंची तो टीम को देखकर आरोपी भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया। तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देशी रिवॉल्वर और दो जिन्दा कारतुस मिले।

आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी पर अजमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रुपए व महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेन्ज, अजमेर द्वारा 10000 रुपए का ईनाम घोषित है।

परीक्षा देने के बहाने चालानी गार्ड को चकमा देकर हुआ था फरार

आरोपी भोला उर्फ भोल्या वर्ष 2016 में पुलिस थाना नसीराबाद सदर के मामले में विचाराधीन बन्दी था। जिस पर मादक पदार्थ रखने का केस चल रहा था। जिसे बीए प्रथम वर्ष परीक्षा दिलवाने के लिए पुलिस लाईन अजमेर के चालानी गार्ड राजकीय गोविन्द सिंह कॉलेज नसीराबाद लेकर गए थे| जहां कोर्ट के सामने एक बोलेरो और एक टवेरा में आए बदमाश आरोपी को छुड़वाकर फरार करवा ले गए थे। जिसके संबंध में पुलिस थाना नसीराबाद सिटी में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमे भोला उर्फ भोल्या गुर्जर काफी समय से फरार था।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामी किशनसिंह भाटी, पुलिस उपाधीक्षक सिटी भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा, प्रभारी स्पेशल टीम जिला गांधीनगर थाना अधिकारी विजयसिंह, हेड कांस्टेबल देवेन्द्रसिंह, आशीष गहलोत, सतेन्द्रसिंह हैड, सुनिल मील, जोगेन्द्रसिंह, महिपालसिंह, अजीतसिंह, गजेन्द्र मीणा, मनोज चालक, गिर्राज प्रसाद, अभयसिंह सहित अन्य शामिल थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *