उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

प्रबोधिनी फाउण्डेशन चलायेगी 5 चरणों में चरणबद्ध कार्यक्रम

वाराणसी। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को जड से उखाडने एवं “स्वस्थ समाज – स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को चरितार्थ करने हेतु प्रबोधिनी फाउण्डेशन चलायेगी 5 चरणो मे चरणबद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संस्था की संस्थापक रही स्व. मंझारी देवी के सेवा कार्य को बृहद रूप मे “सेवा ही परमोधर्म:” का मूल मन्त्र मानकर 5 चरणो मे चरणबद्ध कार्यक्रमो का महाअभियान चलाकर मंझारी देवी को देगी सच्ची श्रद्धान्जली।

सोमवार को प्रबोधिनी भवन शिवाजीनगर मे प्रबोधिनी फाउण्डेशन की प्रबन्ध समिति ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना महामारी से समाज और देश कराह रहा है, जिसको जड से उखाने हेतु स्वस्थ एवं जागरूक समाज का निर्माण करना होगा, जिसके लिये प्रबोधिनी फाउण्डेशन 5 चरणो मे विविध कार्यक्रम महाअभियान के रूप मे चलाने का निर्णय ली है।
पहले चरण मे वाराणसी , चन्दौली, गाजीपुर , बलिया,जौनपुर एवं भदोही मे 5 लाख आयुर्वेदिक औषधियो , होमियोपैथिक दवाओ एवं ऐलोपैथिक विटामिन्स दवाओ से बना ” निरोग कवच” थैला वितरित करेगी। जिसकी शुरूवात वाराणसी मे 22 मई से हो गयी । प्रबोधिनी फाउण्डेशन का प्रयास है कि हर असहाय की सहायता एवं सेवा हो सके। इसके लिये चिन्हित 6 जिलो के नगरो सहित ब्लाक सह केन्द्र खोला जायेगा।

दूसरे चरण मे आम जन को आनलाईन चिकित्सकीय परामर्श देने हेतु योग्य चिकत्सक 24 घण्टा परामर्श दे इसकी सुविधा प्रबोधिनी फाउण्डेश प्रदान शनिवार 29 मई से करेगी, क्योकि आज महामारी के भय से लोग भारी तनाव मे जीवन यापन कर रहे है तथा डर से गलत निर्णय ले रहे है।

तीसरे चरण मे 2000 यूनिट ब्लड डोनेशन प्रबोधिनी फाउण्डेशन चार चरणो मे हर तीन माह पर 500 यूनिट रक्तदान आईएमए एवं लायन्स ब्लड बैक मे करेगी, जिसकी शुरूवात 1 जून से आईएमए से होगी। चूकि महामारी मे भय से ग्रसित होकर लोग ब्लड डोनेशन नही कर रहे है जिससे अन्य बिमारियो विशेषकर आपरेशन वगैरह प्रभावित हो रहा है जिसकी पूर्ति हेतु 2000 यूनिट ब्लड डोनेशन हेतु समाजसेवीयो की सूची संस्था बना ली है।

चौथे चरण मे बनारस , चन्दौली, गाजीपुर, बलिया , जौनपुर एवं भदोही मे 20 लाख औषधी आधारित पौधे जिसमे गिलोय(गुरूच) , पारिजात , तुलसी, नीम, आवला , अमरूद, अर्जून , पीपल, नीबू के पौधे जुलाई , अगस्त , सितम्बर एवं अक्टूबर चार माह मे अभियान चलाकर रक्षा के संकल्प के साथ लगायेगी , जिससे औषधि की उपलब्धता के साथ पर्यावरण संतुलित रहे लोगो को प्राकृतिक आक्सीजन शुद्ध मिले।

पाचवे चरण मे योग , व्यायाम एवं खेलकूद के बढावे के साथ साथ विलुप्त होते देशी क्रीडा के पुनः संचालन हेतु वृहद स्तर पर शिविर , योग केन्द्र, प्रतियोगिता एवं व्यायाम एवं खेलकूद हेतु नि:शुल्क उपकरण उपलब्ध संस्था करायेगी । स्वस्थ एवं निरोग रहने मे योग , व्यायाम एवं खेलकूद का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन आज इसके प्रति चेतना की कमी हुई है , गावो के परम्परागत खेल कबड्डी , कुश्ती , चीका, ओल्हापाती , गुली -डण्डा , आईस- पाईस , चिरैया ढोले ढोल, गेना भड-भड जैसे अनेको बिना पैसे एवं बिना किसी उपकरण की खेली जाने वाली क्रीडा आज विलुप्त हो रही है जिससे बच्चे छोटी उम्र मे ही आख, पेट इत्यादि रोगो से ग्रसित हो जा रहे है।

उक्त रचनात्मक पाचो कार्यक्रमो का कुशल संचालन हेतु प्रबोधिनी फाउण्डेशन संस्था पूरी तैयारी कर ली है । प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना” , संचालन समिति के अध्यक्ष मृत्युन्जय महादेव सिह, संयुक्त सचिव डा. संजय सिह गौतम ने पत्रकार वार्ता मे संयुक्त बयान मे कहे कि कोरोना महामारी को जड से उखाडने हेतु एवं निरोग समाज के निर्माण हेतु पाचो कार्यक्रम वरदान साबित होगे, संस्था के पदाधिकारियो ने कहा कि स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को चरितार्थ करने हेतु उक्त रचनात्मक कार्यक्रमो को धरातल पर लागू करने हेतु प्रबोधिनी फाउण्डेशन कृत संकल्पित है । कार्यक्रमो को सफल बनाने मे विश्वनाथ श्री किशन दास चैरूटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन रमेश कारवा एवं इण्डिया बुल्स फाउण्डेशन की नीलू शर्मा, लायन्स बल्ड बैक सहयोग कर पुनीत कार्य मे महति सहभागिता कर रहा है तथा समर्पित चिकित्सको, योग एवं खेल प्रशिक्षको , कृषि वैज्ञानिको, प्रगतिशील किसानो सहित , सामाजिक सरोकार से परिपूर्ण इन्द्रेश सिह, कृष्ण कुमार राय , राहुल सिह , समीर सिह “विशाल”, वेदान्त राय ,अभय मिश्र , रोहित सिह, मेवा पटेल , प्रेम शाह, विजय गुप्ता, जय प्रकाश यादव, दुर्गेश सिह, वसीम अंसारी , गौरव सिह, पंकज सिह सहित संस्था मे सैकडो समाजसेवी नि:स्वार्थ भाव से दिन रात सेवा कार्य मे अनवरत लगे है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *