उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

“मिशन शक्ति” में महिला सहायता व जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर चल रहे आयोजनों की श्रृंखला में चौथे दिन सोमवार को “मिशन शक्ति” के तहत प्रत्येक विधानसभाओं में महिला सहायता व जागरूकता के कार्यक्रम संपन्न हुए। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्म सम्बन्धी कार्यों से जनसामान्य को अवगत
कराने हेतु में जनपद के समस्त विधानसभाओं में मिशन शक्ति कार्यक्रम जो प्रदेश सरकार द्वारा
महिला कल्याण विभाग के माध्यम से शारदीय नवरात्रि से ही प्रारम्भ किया गया है का आयोजन
किया गया।
कार्यक्रम प्रत्येक विधानसभा में चयनित स्थल यथा-विधानसभा उत्तरी में रानी मुरार बालिका इण्टर कालेज, विधानसभा दक्षिणी में आर्य महिला इण्टर कालेज, विधानसभा कैण्ट में निवेदिता शिक्षा सदन, विधान सभा रोहनिया में मातादीन सुकुल इण्टर कालेज, विधानसभा सेवापुरी में कस्तुरबा महिला इण्टर कालेज, विधानसभा पिण्डरा में नेशनल इण्टर कालेज, विधानसभा अजगरा में दीपराज इण्टर कालेज कटारी तथा विधानसभा शिवपुर में विद्याबिहार इण्टर कालेज सलारपुर में
आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बन्धित विधानसभाओं के मंत्री व विधायक गण रहे।

विधानसभा शिवपूर में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, विधानसभा उत्तरी में मुख्य अतिथि के रूप में रविन्द्र जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क पंजीयन, विधानसभा दक्षिणी में मुख्य अतिथि नीलकण्ठ तिवारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन,
संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकाल (MOs), विधानसभा पिण्डरा में विधायक डॉ0अवधेश सिंह, विधानसभा कैण्ट में मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधानसभा रोहनिया में विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह, विधानसभा सेवापुरी में विधायक
नीलरतन सिंह पटेल तथा विधानसभा अजगरा में विधायक कैलाशनाथ सोनकर रहे।
कार्यक्रम में प्रत्येक केन्द्र पर भारी संख्या में स्कूली छात्राओं के साथ ही विभिन्न विभागों के लाभार्थी तथा जनसामान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रत्येक केन्द्र पर विभिन्न विभागों द्वारा भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल लगाकर संचालित योजनाओं की जानकारी तथा प्रदेश सरकार के विगत चार वर्षों की उपलब्धियों से जनसामान्य का जागरूक किया गया। मुख्य रूप से महिला कल्याण, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, शहरी आजीविका मिशन, ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग द्वारा स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी
पढाओं योजना का सन्देश जन-जन तक प्रसारित करने के दृष्टिगत् नुक्कड-नाटक, आत्मरक्षा प्रशिक्षण तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रत्येक केन्द्र पर महिला वक्ताओं द्वारा मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन को बढावा देने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासो के बारे में अवगत कराया गया। महिला वक्ता के रूप में उषा मौर्या, अपराजिता सोनकर, सुनीता सिंह, सीता रानी मिश्रा, सुरेखा सिंह, सुमन जैन, निर्मला सिंह, रनिका जायसवाल रही। इस अवसर पर मंत्रीगण तथा विधायकगण द्वारा भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित अनेक कल्याणकारी योजनाओं की स्वीकृति पत्र, प्रमाणपत्र तथा सम्मान पत्र भी वितरित किया गया।
मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना तथा उपकरण, पात्र गृहस्थी के नवीन कार्ड, आयुष्मान भारत के नवीन कार्ड, स्वयं सहायता समुह के महिलाओं को रिवाल्विंग फंड, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत टूलकिट से सम्बन्धित स्वीकृति पत्र के साथ ही मिशन शक्ति के अन्तर्गत विभिन्न विभागों जैसे महिला कल्याण, शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार के अन्तर्गत कार्यरत् कार्मिकों, शिक्षिकाओं तथा आंगनबाड़ी
कार्यकत्रियों को शक्ति योद्धा के रूप में सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उक्त सम्पूर्ण
कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी प्रवीण
कुमार त्रिपाठी जिला प्रोबेशन अधिकारी रहे।

वही राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं, आँगनवाड़ी कार्यकत्री, कन्या सुमंगला योजना, पोषण मिशन के लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन, महिला सुरक्षा, सेल्फ डिफेंस आदि में महिलाओं को लाभान्वित व जागरूक किया गया।

दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत विभिन्न विधानसभाओं में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादों के स्टाल लगाये गए तथा लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित भी कराया गया। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा विधानसभा शिवपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 05 लाभार्थियों, सुरेन्द्र नारायण सिंह विधायक रोहनिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा द्वारा सामुदायिक शौचालय के देखरेख हेतु चार लाभार्थियों को चाभी, विधानसभा सेवापुरी में अपराजिता सोनकर द्वारा 05 लाभार्थियों को लाभान्वित किया एवं उनके द्वारा उत्पादित स्टालों का अवलोकन कर उनका हौसला भी बढ़ाया। साथ ही अन्य विधानसभाओं में भी विभागीय स्टाल का अवलोकन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के 05 विधानसभाओं में कुल 25 लाभार्थियों को लाभान्वित कराया गया। विभाग द्वारा विगत चार वर्षों के उपलब्धियों को भी पम्फलेट के माध्यम से अवगत कराया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों ने महिलाओं के सुरक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका एवं उनके सशक्तिकरण पर बल दिया। उक्त अलग–अलग विधानसभाओं में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *