देश लेटेस्ट न्यूज़ विदेश

भारत में कोरोना का कहर से डरा न्यूजीलैंड

वेलिंगटन। भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों से दुनियाभर में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है। न्यूजीलैंड ने गुरुवार को भारत से आने वाले सभी यात्रियों के देश में प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। यह अस्थायी रोक 11 से 28 अप्रैल तक लागू रहेगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने कहा कि स्वास्थ्य दल 28 अप्रैल तक के समय का उपयोग भारत से आने वाले यात्रियों को स्वीकार करने के लिए सुरक्षित तरीके की योजना बनाने के लिए इस्तेमाल करेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत से आने वाले लोगों से जोखिम का आकलन शुरू कर दिया गया है। सरकार कोविड हॉटस्पॉट वाले अन्य देशों पर नजर बनाए हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,29,28,574 हो गए। इस महामारी से 685 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,66,862 हुई। भारत में 9,10,319 लोग अब भी उपचाराधीन हैं जबकि 1,18,51,293 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *