देश लेटेस्ट न्यूज़

लॉकडाउन की आहट से लौटने लगे प्रवासी मजदूर

मुंबई-महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि लॉकडाउन की आहट है. महाराष्ट्र में कोराना के अधिक कहर के कारण प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला तेज हो गया है. मुंबई में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर वहां से प्रवासियों को लाने के लिए चलनेवाली स्पेशल ट्रेन के अलावा विशेष स्पेशल ट्रेन भी चलायी जायेगी.
छत्रपति शिवाजी मुंबई टर्मिनल, लोकमान्य तिलक टर्मिनल व पुणे से पटना, दानापुर व दरभंगा के लिए विशेष स्पेशल ट्रेन चलेगी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पुणे से दानापुर के लिए चलनेवाली विशेष स्पेशल ट्रेन संख्या 01401 पुणे से 9, 11, 16 व 18 अप्रैल को चल कर 11, 13, 18 व 20 अप्रैल को शाम में चार बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, दानापुर से पुणे 01402 विशेष स्पेशल ट्रेन यहां पहुंचने के बाद उस दिन वापस होगी.

छत्रपति शिवाजी मुंबई टर्मिनल से पटना के लिए विशेष स्पेशल ट्रेन 01091 वहां से 12, 15 व 19 अप्रैल को चल कर 13, 16 व 20 अप्रैल को शाम 4:20 बजे पटना पहुंचेगी. उस दिन रात में विशेष स्पेशल ट्रेन संख्या 01092 वापस चली जायेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से विशेष स्पेशल ट्रेन संख्या 01097 दरभंगा के लिए 12 व 19 अप्रैल को चल कर 13 व 20 अप्रैल को दरभंगा शाम 4:10 बजे पहुंचेगी.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *