उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

महानगर उद्योग व्यापार समिति युवा मंच ने मनाया पर्यावरण दिवस

वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर महानगर उद्योग व्यापार समिति युवा मंच के द्वारा कार्यक्रम संयोजक संयुक्त मंत्री गिरीश वर्मा के शगुन लॉन दनियालपुर के पास वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में महानगर उद्योग व्यापार समिति युवा मंच के अध्यक्ष मनीष चौबे अतिथि के रूप में शामिल हुए मनीष चौबे ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है और आज के दिन एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए एक पेड़ सौ पुत्रों के समान है पर्यावरण हम सबकी जान हैं, इसलिए करो इसका सम्मान आज पर्यावरण दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं हम सभी के जीवन में पौधे लगाना अब अत्यधिक जरूरी हो गया। है, क्योंकि कुछ दिन पूर्व में हम सभी ने देखा कि किस तरह लोग ऑक्सीजन के लिए अपनी जान तक गंवा दिए इसलिए आज इस मौके पर हम सभी एक पौधे अपने नाम से या अपने बच्चों के नाम से जरूर लगाना चाहिए आम नीम गुड़हल पाकड़ बरगद दर्जनों छायादार वृक्ष लगाया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा, युवा महामंत्री राहुल मेहता, राजन जयसवाल सुनील कश्यप शिव शंकर विश्वकर्मा, गुलशन कनौजिया, विश्वास जायसवाल, धनराज लालवानी विवेक सिंह, राजीव यादव ,अनिल कुमार सुरेंद्र मौर्य ,नीरज चौबे, ऋषभ श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता , राजेंद्र मौर्या, राम नरेश यादव ,आशीष यादव ,अवधेश कुशवाहा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *