उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

रिटेल मेडिकल स्टोर पर 10 % सस्ते में मिलेगी कोविड मेडिकल किट- जिलाधिकारी

वाराणसी। जिला प्रशासन की पहल पर कोविड -19 के प्रारम्भिक लक्षण वालों के लिए कोरोना से निदान हेतु शुरू किए जाने वाली दवाईयों से युक्त कोविड मेडिकल किट वाराणसी के रिटेल मेडिकल शॉप पर मिलेगी। जिला प्रशासन व केमिस्ट ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता उपरांत जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड के प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों के लिए पूरे शहर के विभिन क्षेत्रों के लगभग 60 रिटेल मेडिकल शॉप से कोविड मेडिकल किट सस्ते दाम पर उपलब्ध होगी। इस कोविड मेडिकल किट में कोरोना के रोकथाम के लिए जरूरी दवाईयां अज़ीथ्रो , डॉक्सी, पैरासिटामोल, आईवरमेक्टिन, जिंक, कैल्शियम, विटामिन सी व डी 3 आदि उपलब्ध होगी। यह दवाएं अपने निर्धारित मूल्य से कम से कम 10 प्रतिशत सस्ती मिलेंगी। एक कोविड मेडिकल किट की कीमत लगभग रु 450 से 500 तक होगी। भविष्य में इसे और भी सस्ते दर पर

उपलब्ध कराया जाएगा।

आज लगभग 40 रिटेल मेडिकल शॉप की सूची भी जारी की जा रही है। जहाँ यह मेडिकल किट उपलब्ध होगी। आगामी दिनों में लगभग 20 और भी रिटेल मेडिकल दुकानों की सूची जारी होगी। आज की अहम बैठक में जिला प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा, केमिस्ट ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज खन्ना, महामंत्री संदीप चतुर्वेदी व आईएमए पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय राय उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *