उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

बोलबम के नारे से गूंज रही है काशी

वाराणसी|आज से श्रावण मास प्रारम्भ हो गया भगवान् बम भोले की नगरी बोलबम के नारे से गूंज रही है । शिव की नगरी में सावन के महीने में बड़ी संख्या में शिव भक्त द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख बाबा श्री काशी विश्वनाथ का जलाधिषेक करने वाराणसी पहुंचे है । सावन का पवित्र महिना शुरु होते ही भगवान शिव के भक्तों का हुज़ूम उमड़ पड़ता है । यही वजह है कि पहले दिन बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है।भक्त अपनी मनोकामना को लेकर बाबा श्री काशी विश्वनाथ पर जलाभिषेक कर रहे है। धर्म की नगरी में सावन के पहले दिन से लाखो की संख्या में कावरियो का जनसैलाब उमड़ता है लेकिन कोविड की वजह से सरकार ने कावड़ यात्रा पर रोक लगा रखी है। जिसे लेकर इस बार कावड़िया तो नही लेकिन भक्त मंदिरों में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में देखने को मिल रहे है। श्रावण मास शुरू होते ही पहले से ज्यादा वाराणसी के घाट हो या शहर का कोई भी कोना हर ओर बाबा की जय जयकार सुनाई पड़ रहा है भक्तों के मन को शांति तो दर्शन के बाद ही मिलती है । काशी के कण – कण में शंकर की महत्ता सावन में सभी भक्तो को अपने प्रिय बाबा के दर्शन को खींच लाती है । बाबा का दर्शन करके सभी अपने को धन्य मानते है । श्रद्धालुओं ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन और जल चढाते समय बाबा से प्रार्थना कर भगवान नीलकंठ से बस एक ही आशीर्वाद मागा की गाँव, और किसान समृद्ध होने से सबकी समस्याए ख़त्म हो जाएँगी | देश को बाबा श्री काशी विश्वनाथ कोरोना से मुक्त करवाए यह कामना भक्त कर रहे है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *