उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

संयुक्त निदेशक ने संचारी व दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

वाराणसी । आज दिनांक 23 जुलाई को संचारी व दस्तक अभियान की धरातलीय प्रगती की समीक्षा करने के लिये राज्यस्तर से संयुक्त निदेशक डाक्टर अवधेश कुमार सिंह का वाराणसी दौरा हुआ । उन्होने ब्लाक पिंडरा के ग्राम अस्वाल्पुर व ब्लाक बड़ागाँव के ग्राम रामपुर भगवानपुर का दौरा किया। ग्राम में दस्तक अभियान के दौरान प्रत्येक घर में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा पहुँच को देखा । इसके साथ ही संचारी रोगो के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए आशा के प्रयासों को भी देखा ।
निरीक्षण के दौरान डॉ अवधेश ने दस्तक के साथ-साथ लोगों को फाइलेरिया की दवा भी आशा के द्वारा खिलायी जा रही है। ब्लाक के 10 घरों के गृह स्वामियों से वार्ता कर उनका हाल जाना । ग्राम के सभी लोगों ने फाइलेरिया की दवा का सेवन किया था । इस बात से संयुक्त निदेशक संतुस्ट दिखे । दोनो ग्रामों के ग्राम प्रधानों से भी वार्ता की गई व साफ-सफाई व झाड़ियों की कटाई के विशेष निर्देश दिए । इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी शरत चन्द पांडे भी टीम के साथ मौजूद रहे। साथ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम भी उपस्थित थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *