देश लेटेस्ट न्यूज़

पुरुलिया में पीएम मोदी ने कहा- TMC यानि ट्रांसफर माय कमीशन

पुरुलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर जमकर निशान साधा। उन्होंने कहा कि तृष्टिकरण के लिए दीदी ने क्या किया, सबको याद। उन्होंने कहा कि 10 साल के तुष्टिकरण के बाद, लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद, अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं।

उन्होंने कहा कि दीदी को अगर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, वनवासियों के प्रति ममता होती, तो वो ऐसा नहीं करतीं। यहां तो दीदी की निर्मम सरकार ने माओवादियों की एक नई नस्ल बना दी है जो टीएमसी के माध्यम से गरीबों का पैसा लूटती है।
पीएम ने कहा कि आपका उत्साह दिखा रहा है कि टीएमसी की पराजय तय है। इस बार बंगाल के चुनाव में सिंडिकेट वालों की पराजय होगी। कट मनी वालों की पराजय होगी। तोलाबाजों की पराजय होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी बोले खेला होबे। भाजपा बोले विकास होबे, सोनार बांग्ला होबे…ममता को हार दिख रही है इसलिए वो कह रही हैं, खेला होबे। जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी।
भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है- DBT- यानि ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’। पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि ट्रांसफर माय कमीशन। उन्होंने कहा कि क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की?

उन्होंने कहा कि क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं है। माफिया हैं, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं। सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *