उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मना खुशहाल परिवार दिवस

लाभार्थियों को परिवार नियोजन के बारे में मिला उचित परामर्श

वाराणसी। जिले के समस्त आठों ग्रामीण, 24 शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर समेत जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। लेकिन बक़रीद के अवकाश के कारण इस माह 22 को मनाया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ एके मौर्य ने बताया कि वृहस्पतिवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम, माला-एन, अंतरा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली का वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वस्थ और खुशहाल परिवार के लिये दंपति को स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने के बारे में प्रेरित भी किया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी डॉ राजेश प्रसाद ने बताया कि आज पूरे कार्यक्रम के दौरान जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर अंतरा, छाया, आईयूसीडी (IUCD), पीपीआईयूसीडी (PPIUCD), कंडोम आदि की सुविधाएं लाभार्थियों को दी गईं। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी पर लाभार्थी को 2000 रुपये और महिला नसबंदी पर 1400 रुपये प्रतिपूर्ति राशि विभाग के द्वारा दी जाती है।

नीति आयोग के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी पीएचसी में 20 नव दंपति को नई पहल किट, 6 महिला नसबंदी, 1 पुरुष नसबंदी, 8 छाया, 8 माला एन, 90 कंडोम की सुविधाएं लाभार्थियों को दी गईं। वहीं अराजीलाइन सीएचसी में 1 पीपीआईयूसीडी, 11 छाया, 10 माला-एन, 3 आईयूसीडी, 6 अंतरा व 27 कंडोम की सुविधाएं दी गईं। चोलापुर सीएचसी में 3 अंतरा, 1 आईयूसीडी, 23 माला-एन, 13 छाया, 360 कंडोम, 7 महिला नसबंदी की सेवाएँ दी गईं। चिरईगांव पीएचसी में 11 अंतरा, 165 छाया, 71 माला-एन, 13 आईयूसीडी, 2 पीपीआईयूसीडी, 5 महिला नसबंदी व 677 कंडोम की सेवाएँ दी गईं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *