उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

वाराणसी। जमीन एवं रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडे आधा दर्जन घर पुलिस ने कुछ लोगों किया गिरफ्तार वाराणसी आज गुरुवार की सुबह करीब 8:00 बजे एक गांव में दो पक्षों के बीच जमीन कब्जा एवं रास्ते के विवाद को लेकर जमकर मारपीट लाठी डंडा चली जिस से आधा दर्जन पुलिस व महिलाएं बुरी तरह घायल हो गई।

यह सब घटना पुलिस के सामने हो हो रही थी और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी। जानकारी के अनुसार शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवाईपुर गांव निवासी मोतीलाल 70 वर्ष मुन्नीलाल 72 वर्ष संजय पटेल 40 वर्ष लालगढ़ पटेल 50 वर्ष छेदी पटेल एवं तीन महिलाएं बुरी तरह घायल हो गए।

बताया जाता है कि मुन्नीलाल पटेल की घर के सामने ग्राम सभा की जमीन है जहां पर पड़ोस के लोचन पांडे कमलेश पांडे इत्यादि गढ़ गुरुवार की सुबह 8:00 बजे ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से मकान बनवा रहे थे वही रास्ता अवरुद्ध कर मकान निर्माण करा रहे थे खबर मिलते ही मुन्नी लाल मोती लाल पटेल अपने परिवार जन के साथ मौके पर पहुंच गए और अवैध रूप से हो रहे मकान को रोकने की कोशिश करने लगे वाद विवाद होते होते हैं मामला अधिक गर्म हो गया।

घटना की जानकारी मुन्नी लाल ने पीठ और पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची दोनों पक्षों को समझा बुझा रही थी। किसी का हो रहा है, पुलिस के मौजूदगी में दोनो लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई बीच बचाव करने आई लालमणि देवी डांगरा देवी देवा मुन्नीलाल मोतीलाल संजय पटेल लालगढ़ पटेल छेदी पटेल बुरी तरह घायल हो गयां सर फट गया और हाथ पैर फैक्चर हो गया यह सब घटना पुलिस के सामने हो रही थी अप पुलिस वाले मूकदर्शक बने हुए थे। किसके गांव में दहशत फैल गई घायल पटेल के परिजनों ने शिवपुर पुलिस को लिखित मारपीट शिकायत दर्ज कराई वही लाल घर पटेल छेदी पटेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घायल पटेलों ने मंडली चिकित्सालय में उपचार कराया पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *