उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कोविड लक्षण पर निःशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ0 नीलकंठ तिवारी की तरफ से कोविड सम्बन्धी प्राथमिक लक्षण पर चिकित्सीय सलाह एवं निःशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था किया गया है। नीचीबाग स्थित पार्टी कार्यालय पर आज मंगलवार से शुरू चिकित्सीय सलाह एवं निःशुल्क दवा वितरण के तहत किसी को भी प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक निः शुल्क दवा वितरण एवं चिकित्सकीय सलाह आईएमए के चिकित्सकों द्वारा दिया जाएगा।

 

मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने बताया कि वर्तमान कोविड महामारी के दौर में जन सामान्य को सर्दी, जुखाम, बुखार जैसे प्राथमिक लक्षण पर उनकी आवश्यकतानुसार तात्कालिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था सुनिश्चित कराया गया है। जिससे प्राथमिक लक्षण होने पर ही लोगों को तत्काल निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा सके। यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं की व्यवस्था कराया गया। निश्चित रूप से इस व्यवस्था का लाभ भारी संख्या में लोगों को मिलेगा। उन्होंने लोगों से चेहरे पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं बिना जरूरी कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *