लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

जिला प्रशासन कोविड थर्ड वेव की तैयारियों में जुटा

इक्विपमेंट डिटेल व ह्यूमन रिसोर्सेज़ एण्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार कराने का निर्देश

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा आज कैम्प कार्यालय पर विभिन्न सरकारी अस्पतालों के प्रभारी डाक्टरों के साथ बैठक की गई।
कोविड की सम्भावित थर्ड वेव के लिए रिसोर्स डेवलपमेंट का कार्य अभी से ही प्रारम्भ कर दिया गया है।
कोविड की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी सरकारी अस्पतालों यथा पं दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, शिव प्रसाद गुप्त कबीर चौरा अस्पताल, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चौकाघाट, लालबहादुर शास्त्री अस्पताल, ईएसआईसी अस्पताल, बरेका अस्पताल, डा.भाभा कैंसर अस्पताल, बीएचयू अस्पताल, हेरिटेज अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों एचएफएनसी, बाई पैप, आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर आदि की उपलब्धता का आंकलन करने, दवा की उपलब्धता, डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ एलटी लैब ब्वाय नर्सिंग स्टाफ एम्बुलेंस ड्राइवर व सहायक सभी की उपलब्धता और उनकी ट्रेनिंग पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
उन्होंने अस्पतालवार वार उपलब्ध बेड के सापेक्ष पीडियाट्रिक, एडल्ट के इलाज हेतु उपलब्ध उपकरणों का विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया साथ और कौन-कौन से उपकरणों की आवश्यकता है उसका भी विवरण मांगा है।
उन्होंने चार सीएचसी आराजी लाइन, चोलापुर,नरपतपुर तथा गंगापुर के लिए आये संसाधन/उपकरणों को केंद्रों पर भेजने का निर्देश दिया।
ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट पर विशेष जोर देते हुए कोविड के मरीजों का इलाज करने के लिए पिछली वेव में सेवायें देने वाले डाक्टरों व अन्य सभी मेडिकल स्टाफ की रिफ्रेशर ट्रेनिंग कराने तथा नये मेडिकल स्टाफ की अलग से ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया।
बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारी व अस्पतालों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *