लंदन। भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई की चेतावनी के आगे आखिरकार ब्रिटेन सरकार को झुकना पड़ा। लंदन ने बुधवार को भारत में लगाई जाने वाली कोविड वैक्सीन कोविशील्ड को अपने देश में मान्यता दे दी है। हालांकि नई गाइडलाइन के मुताबिक कोविशील्ड की दोनों डोज ले चुके भारतीयों को ब्रिटेन पहुंचने पर अभी भी 10 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहना होगा। ब्रिटेन सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन को सुरक्षा के मद्देनजर मान्यता नहीं देने के फैसले के पीछे भारतीय वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को कारण बताया है। भारत ने ब्रिटेन सरकार के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
ब्रिटेन सरकार ने 22 सितंबर को जारी अपने ऐलान में कोविशील्ड वैक्सीन को यात्रा के लिए मान्यता दे दी है। सरकार की तरफ से नई ट्रैवल एसओपी जारी की गई जिसमें कहा गया कि भारत से आने वाले कोविशील्ड फुली वैक्सीनेटेड यात्रियों को क्वारंटाइन में रहना होगा। बता दें कि अमेरिका समेत दुनिया के कई देश पहले ही कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दे चुके हैं। ब्रिटेन ने पहले कहा था कि जिन भारतीय यात्रियों ने सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज ली है उन्हें बिना वैक्सीन का माना जाएगा और 10 दिन की अवधि के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा।