उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या को लेकर कांग्रेसजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

कानपुर के निर्दोष व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर पुलिस द्वारा निर्मम तरीके से हत्या किया गया इस प्रकरण के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ।

कबीरचौरा स्तिथि शिवप्रसाद गुप्त जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोरखपुर में घटित प्रकरण के संदर्भ में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ।

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की मृतक मनीष गुप्ता प्रकरण में पूरी योगी सरकार लीपापोती करने में जुटी है।अब तो मौजूदा योगी सरकार बेशर्मी की सारी सीमाओं को पार कर चुकी है।यह घटना जीरो टारलेंस का दावा करने वाले मुख्यमंत्री योगी जी के गृह जनपद का घटना है।मृतक की पत्नी बिलख रही है, न्याय मांग रही है।और यह निकम्मी निरंकुश सरकार और पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बजाय पैसा और नौकरी देकर मामले को दबाने में लगी हुई है।कांग्रेस पार्टी मनीष गुप्ता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।उनके परिजनों सँग पार्टी खड़ी इस सरकार का आपराधिक चेहरा प्रदेश के जनता के सामने आ गया।न्याय मिलने तक सँघर्ष जारी रहेगा।

विरोध प्रदर्शन में :- सर्वश्री महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,शैलेन्द्र सिंह,ओमप्रकाश ओझा,रमजान अली,मनीष मोरोलिया,डॉ राजेश गुप्ता,मनीष चौबे,प्रिंस राय खगोलन,हरीश मिश्रा, विश्वनाथ कुँवर,अफजाल अंसारी,हसन मेहंदी कब्बन,तरंग सेठ,सुफियान अहमद,अनुभव राय,प्रमोद वर्मा,अनुपम राय,रोहित दुबे,विनीत चौबे,कुँवर यादव,मोनू वर्मा,विपिन सिंह,किशन यादव,विनय राय,रामजी गुप्ता,अनिल पटेल,विनोद गौड़,बदरे आलम,राज जायसवाल,अब्दुल हमीद डोडे, राहुल साहनी,जमाल अंसारी,समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *