उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत कांग्रेसजनों ने किया जनसंपर्क

वाराणसी। सरकार की लोकतंत्र व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी तीन दिवसीय जय भारत महा संपर्क अभियान के तहत आज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के खोजवा से बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया इस दौरान जन सामान्य के बीच सरकार की जनविरोधी नीतियों महंगाई आदि से संबंधित विषयों पर पर्ची वितरित किया गया। संपर्क के दौरान लोगों ने बताया सरकार द्वारा संचालित आवास योजना विकलांग पेंशन वृद्धा पेंशन हस्तशिल्प विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है जबकि खोजव का क्षेत्र लकड़ी खिलौना का बड़ा कुटीर उद्योग वाला इलाका है। जनसंपर्क क्षेत्र भ्रमण के दौरान सड़को और सफाई की व्यवस्था बदहाल नजर आई। क्षेत्र में आज रात्रि प्रवास चौपाल का भी कार्यक्रम आयोजित है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रेखा शर्मा, अशोक कुमार विश्वकर्मा, सरदार सतनाम सिंह, नंदलाल विश्वकर्मा, लक्ष्मेश्वर शर्मा, दीनू सिंह, विकास राज, विक्की, मुरारी लाल, शमीम अहमद, सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, मोहित विश्वकर्मा, दयाल विश्वकर्मा, विमला देवी, सुदेशराम, सुनीता विश्वकर्मा, श्याम सुंदरी पाठक, सोनी पाल, प्रेम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *