उत्तर प्रदेश पूर्वांचल प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कमिश्नर ने की बैठक

वाराणसी। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की 13 से 15 मार्च, तीन दिवसीय जनपद संभावित कार्यक्रम के तहत कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
दूरभाष से प्राप्त सूचना के तहत महामहिम राष्ट्रपति वाराणसी प्रवास के दौरान बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन करेंगे तथा गंगा आरती देखेंगे। महामहिम के आवागमन के रूट, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवास व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने शहर में बेहतर साफ-सफाई, सड़कों को चुस्त-दुरुस्त करने व समुचित लाइटिंग कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में वीसी वीडीए, नगर आयुक्त, पुलिस विभाग के अधिकारी, एयरपोर्ट बाबतपुर, डीएलडब्ल्यू, पीडब्ल्यूडी, हाइडिल, प्रशासन, टूरिज्म आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *