उत्तर प्रदेश पूर्वांचल प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

सीएम योगी आज काशी में करेंगे समीक्षा और निरीक्षण

वाराणसी। सर्किट हाउस में करीब सवा घंटे की समीक्षा बैठक करने के बाद सीधे गोदौलिया चौराहा स्थित मल्टीलेवल पार्किंग स्थल पर जायेंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से यह जिले का पहली पार्किंग बनी है। यहां सुविधाओं व व्यवस्थाओं को जानने के बाद मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। यहां हमेशा की तरह पहले दर्शन-पूजन फिर कॉरिडोर का जायजा लेंगे।

मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण 21.17 करोड़ रुपये से हुआ है। चार मंजिले सेमी ऑटोमैटिक पार्किंग में 375 दो पहिया वाहन खड़े किये जा सकेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर 33 दुकानें भी बनी हैं। पर्यटन सुविधा केंद्र भी यहां मौजूद होगा। पेयजल व शौचालय की सुविधा भी यहां है। इसका निर्माण अप्रैल 2019 में शुरू हुआ था। 30 जून को इसका काम पूरा हो चुका है।

मछोदरी स्थित स्मार्ट स्कूल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। 4500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैले इस पुराने स्कूल में स्मार्ट कक्षाओं के अलावा आधुनिक पार्क व अन्य सुविधाएं दी गई हैं। 14.21 करोड़ रुपये की लागत से इसका पुनर्विकास हुआ है। स्कूल में समृद्ध पुस्तकालय के साथ स्किल डेवलपमेंट सेन्टर, कम्पयूटर सेंटर के अलावा 250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मल्टीपरपज हॉल भी बनाया गया है। आग से बचाव के उपाय किये गये हैं। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *