उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- हर अस्पताल में 36 घंटे का हो ऑक्सीजन बैकअप

लखनऊ-उत्तर प्रदेश में बेकाबू कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए आज वीकेंड पर लॉकडाउन है। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में आज बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के मद्देनजर बनी टीम इलेवन के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों की अनुमानित डिमांड के सापेक्ष ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। हर अस्पताल में कम से कम 36 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप होना ही चाहिए।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए 10 नए प्लांट स्थापित होने हैं। इसमें DRDO सहयोग कर रहा है। कुछ जगहों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की बात सामने आई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आपूर्ति व वितरण की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *