उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

कोविड अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को देवरिया जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में बने कोविड अस्पताल, कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर, मझगांवा पीएचसी के निरीक्षण के साथ ही शहर से सटे पिपरपाती गांव में निगरानी समिति के साथ बैठक किया। अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों से कोरोना संक्रमण के जिले में वर्तमान हालात, मरीजों को दी जा रही सुविधाएं, टीकाकरण की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री यहां से सीधे कोविड अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से बात की तथा सुविधाओं का हाल जाना। उन्होंने संकट की इस घड़ी में स्वास्थ्यकर्मियों के हौसले एवं कार्य की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर पहुंचे और यहां कार्य कर रहे प्रशासनिक व स्वास्थ्यकर्मियों से आवश्यक जानकारी ली। ग्राम कतरारी में निगरानी समिति की बैठक में गांव की सुविधाओं एवं विकास कार्यों के बारे में जिम्मेदारों से बात की। मझगांवा पीएचसी पहुंचे सीएम ने वहां के स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे विकास भवन पहुंचे और अफसरों के साथ बैठक किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *